तोपा बनवार -कुजू सड़क पर बना पुलिया बहा
चट्टानधौड़ा के समीप बनी पुलिया शुक्रवार को देर रात करीब डेढ़ बजे एकाएक तेज आवाज के साथ पूरी तरह ढ़हकर बह...
कुजू, निज प्रतिनिधि
सीसीएल तोपा परियोजना से बनवार छ: नंबर के रास्ते कुजू जाने वाली सड़क पर चट्टानधौड़ा के समीप बनी पुलिया शुक्रवार को देर रात करीब डेढ़ बजे एकाएक तेज आवाज के साथ पूरी तरह ढ़हकर बह गया। पुलिया समेत दोनों ओर के सड़क को जोड़ने वाले करीब पचास फीट के दायरे से अधिक की सड़क के लगभग तीस फीट नीचे गड्ढे में समा जाने से सड़क की स्थिति काफी भयावह हो गई है। पुलिया बहने व पहुंच सड़क के गहरे खाई में समाने के साथ ही बगल में बहने वाले चट्टानधौड़ा नदी की धार काफी तेज हो गई है। इस पुलिया व सड़क के बहने से क्षेत्र के संपर्क कुजू से टूट गया है। जिससे यह सड़क से होकर कुजू व हजारीबाग समेत आसपास के इलाके में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। चंद फलांग की दूरी तय करने के लिए अब लोगों को करीब आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। सीसीएल तोपा परियोजना से कुजू न्यू रेलवे साइडिंग, केदला वाशरी समेत पावर प्लांट के लिए कोयले की ढुलाई भी पूरी तरह ठप पड़ गई है। जबकि तोपा लोकलसेल में भी आने वाले ट्रकों का आवागमन रूक गया है। इससे तोपा प्रबंधन को हानि हुई है। यहां पुलिया व सड़क बहने की खबर मिलते ही अहले सुबह में तोपा परियोजना के पीओ मनोज कुमार सिंह व खान प्रबंधक मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर असैनिक विभाग के गुड्डू रजक के साथ स्थिति का मुआयना किया। बाद में पीओ मनोज कुमार सिंह ने तत्काल इस सड़क को डोजर से मिट्टी पत्थर डालकर लोगों के आवागमन को रोकने के उपाय किया। इससे कोई बड़ी दुर्घटना न घटित हो इसके लिए यहां दोनों ओर खतरे को इंगित करता लाल झंडा लगाया गया है। वहीं असैनिक विभाग को इस अति महत्वपूर्ण सड़क पर यातायात सुचारू करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। इधर क्षेत्र में होती लगातार बारिश के कारण तोपा सेल काटांघर को जाने वाले सड़क भी जलमग्न हो गई है। इस कारण यहां से आना जाना दूभर हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।