तीन दिनों की भारी बरसात ने विधवा सहित कई लोगों का छीना आशियाना
- बारूघुटू पूर्वी पंचायत अंतर्गत सोनार मुहल्ले के मुंगेरी टोला निवासी विधवा आरती देवी, परचून व्यवसाई खिरोधर गुप्ता चाउमिन दुकानदार प्रणव पात्रा के...
वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि
शनिवार की रात्रि वेस्ट बोकारो वासियों के लिए किसी प्रलय से कम नहीं रहा। बुधवार से लेकर शनिवार के पूर्वाह्न तक हुई लगातार झमाझम बारिश ने वेस्ट बोकारो की एक विधवा सहित आधा दर्जन लोगों का आशियाना भी छीन लिया है। मांडू प्रखंड अंतर्गत बारूघुटू पूर्वी पंचायत के सोनार मुहल्ला के मुंगेरी टोला निवासी विधवा आरती देवी के घर का एक हिस्सा बरसात में शुक्रवार की रात्रि को ध्वस्त हो गया। जिसके कारण से आरती देवी और उनका छोटा पुत्र रानू रात भर दहशत में जाग कर बिताए। वहीं फास्ट फूड का व्यवसाय करने वाले प्रणव पात्रा का भी घर जिसमें वे किराए पर रहते हैं, के एक कमरे की एक दीवार भरभरा कर गिर गया। इसके बाद पात्रा भी अपने सहकर्मियों के साथ पूरी रात दहशत में जागते हुए गुजारा। मुंगेरी टोला निवासी जलालुद्दीन के घर के ऊपर से हुए भू-स्खलन से घर के आसपास काफी कीचड़ जमा हो गया। इनकी भी हालत उक्त दोनों जैसे गुजरी, सुबह स्वयं ही कीचड़ हटाते दिखे। सोनार मुहल्ले के निवासी परचून दुकान संचालक खिरोधर गुप्ता और उसके परिवार के लोग बेटे, बहुएं और बेटी भी जाग कर रात बिताई। खिरोधर के घर का बाथरूम जिसके पास ही उनका कमरा था उसकी दीवारें भरभरा कर गिर गई। जिसके बाद पूरा परिवार दहशत में है। अमर नगर निवासी अभिमन्यु कुमार वर्मा का घर सड़क से नीचे है, नाले जाम रहने के कारण नालियों और सड़क का पानी उनके घर में घुटनों तक भर गया। वहीं पटेल चौक स्थित महेन्द्र राम सहित अन्य के घरों में घुटनों तक पानी भर जाने के कारण घर में रखे सामान बर्बाद हो गए और रात भर जागकर बिताना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।