बरकाकाना। निज प्रतिनिधि
रामगढ़-पतरातू फोरलाइन स्थित बुध बाजार बरकाकाना के समीप शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हिरो स्पलेंडर प्लस नंबर जेएच24जी-5602 में अपने नन्हीं बच्ची मनीषा के साथ कंजगी निवासी गुप्तेश्वर गोप बुधबाजार से मुडकर मेन रोड में जा रही था। इस दौरान भुरकुंडा की ओर से प्लसर बाइक नंबर जेएच01डीएक्स-6430 पर सवार भुरकुंडा निवासी अमित व अन्य एक साथ रामगढ़ की ओर जा रहा था। तभी दोनों बाइक में टक्कर हो गई। सभी सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से सबों को रेलवे अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुप्तेश्वर गोप को रामगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसआइ प्यारे हसन मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों बाइक को जब्त कर ओपी परिसर ले गए।