ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़हजारों श्रद्धालुओं ने अटूट भंडारा का प्रसाद किया ग्रहण

हजारों श्रद्धालुओं ने अटूट भंडारा का प्रसाद किया ग्रहण

माता वैष्णों देवी मंदिर का 27वां वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को अटूट भंडारा के साथ संपन्न हो गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण ढंग से माता रानी का...

हजारों श्रद्धालुओं ने अटूट भंडारा का प्रसाद किया ग्रहण
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 29 Jan 2018 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

माता वैष्णों देवी मंदिर का 27वां वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को अटूट भंडारा के साथ संपन्न हो गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण ढंग से माता रानी का जय-जयकार करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर का वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को कलश यात्रा से शुरू हुआ था, जो रविवार को माता के भंडारा के साथ संपन्न हो गया। सोमवार की रात दो क्विंटल दूध से माता की भव्य प्रतिमा का अभिषेक मुख्य यजमान सुमित मारवाह और उनकी धर्मपत्नी जया मारवाह ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर माता वैष्णों देवी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। यज्ञ एवं भंडारे के दौरान मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते रहे। संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करने में पंजाबी हिन्दू बिरादरी के सदस्य तत्पर रहे। इस भंडारे को सफल बनाने में माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट व पंजाबी हिन्दू बिरादरी के अध्यक्ष एस.सी वासुदेवा, महासचिव महेश मारवाह, सुभाष चन्द्र मारवाह, नरेश चन्द्र मारवाह, राजेन्द्रपाल मारवाह, ओमकार मलहोत्रा, सुखदेश भनोट, जे.के. शर्मा, सुरेन्द्र सोबती, रमण मेहरा, मनजीत साहनी, हेमेन्द्र सौंधी, विश्वनाथ अरोड़ा, राजीव चड्डा, संजीव चड्डा, सकत्तर लाल सिल्ली, कैलाश शर्मा, बलवंत राय मारवाह, जेके शर्मा, विश्वनाथ अरोड़ा आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें