Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Thieves Steal Thousands of Rupees Worth of Items After Breaking Lock at Church in Giddi
गिद्दी चर्च में ताला तोड़कर 6 पंखा और पूजा के सामान चोरी
गिद्दी में चोरों ने चर्च में ताला तोड़कर हजारों रुपए के सामान चोरी किया।
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 8 Aug 2024 11:25 AM
Share
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी नार्थ वेस्ट जीएल चर्च में बुधवार की रात में ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के समान चोरी कर लिया है। चर्च समिति के लोगों को चर्च में चोरी होने की जानकारी गुरुवार को सुबह में चर्च का दरवाजा का ताला टूटा देखने के बाद हुई। चर्च कमेटी के लोगों ने गिद्दी थाना पुलिस को चोरी की लिखित सूचना दी है। जिसमें चर्च चोरों के चर्च का दरवाजा तोड़कर 5 पीस सिलिंग पंखा, 1 टेबल पंखा और पूजा के लिए रखी गई घंटी आदि हजारों रुपए के सामान चोरी जाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।