ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बच्चों में ऐसा टैलेंट है कि हम ओलंपिक भी जीत सकते हैं : विजयालक्ष्मी

बच्चों में ऐसा टैलेंट है कि हम ओलंपिक भी जीत सकते हैं : विजयालक्ष्मी

प्रथम झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के इस आयोजन में आकर मुझे बहुत प्रसन्न हुई। मैंने थोड़ा ही खेल देखा। विशेषकर जुनियर लड़कियों का खेल प्रसंसनिय है। अगले समय में हम ऐसे बच्चों से टीटी...

बच्चों में ऐसा टैलेंट है कि हम ओलंपिक भी जीत सकते हैं : विजयालक्ष्मी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 11 Jun 2018 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रथम झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के इस आयोजन में आकर मुझे बहुत प्रसन्न हुई। मैंने थोड़ा ही खेल देखा। विशेषकर जुनियर लड़कियों का खेल प्रसंसनिय है। अगले समय में हम ऐसे बच्चों से टीटी में आलंपिक में मेडक की उम्मीद कर सकते हैं। उक्त बातें एसी रामगढ़ ए विजयालक्ष्मी ने रविवार को हॉली क्रॉस में आयोजित पहला झारखंड स्टेट रैंकिंग टीटी चैंपिश्नशिप में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा। इतना अच्छा टैलेंट है। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स से हमेशा जुड़े रहना है ताकि अंदर का स्पोर्ट्समैनशिप हमेश बना रहे। बच्चों को ताकत देने के लिए अभिभावको का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड से और रामगढ़ से भी हम लोग साईना नेहवाल और पीवी सिंधू जैसे खिलाड़ी टेबल टेनिस से निकले और देश का नाम रौशन करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें