ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रेल विहार कॉलोनी से आवास का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

रेल विहार कॉलोनी से आवास का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

इस संबंध में पावर कंट्रोलर महेंद्र कुमार ने जीआरपी थाना बरकाकाना को बताया कि बिते 22 नवंबर को वे अपने परिजन के श्राद्धकर्म के लिए सपरिवार मुंबई...

रेल विहार कॉलोनी से आवास का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 05 Dec 2019 02:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जीआरपी थाना बरकाकाना अंतर्गत रेल विहार कॉलोनी के एक बंद क्वार्टर नंबर 470/ बी का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पावर कंट्रोलर महेंद्र कुमार ने जीआरपी थाना बरकाकाना को बताया कि बिते 22 नवंबर को वे अपने परिजन के श्राद्धकर्म के लिए सपरिवार मुंबई गए हुए थे। जिसके बाद लौटने के क्रम में अपने 30 नवंबर को ससुराल डेहरी में रूक गए। इस दौरान अचानक 3 दिसंबर को मोबाइल से पडोसियों ने उनके क्वार्टर का ताला टूटे होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वापस बरकाकाना लौट गया। इसके बाद क्वार्टर में प्रवेश करने पर ताला टूटा हुआ और घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया। वहीं अलमिरा से सोना का मंगलसूत्र, कान का झूमका, अंगूठी, नाक का टॉप, दो चैन सभी सोना का, चांदी का पायल व अन्य जेवर, सोनी स्मार्ट एलइडी टीवी सहित एक मोबाइल सेट गायब पाया। जिसका अनुमानित लागत 3 लाख रुपए है। जीआरपी बरकाकाना में त्वरित कारवाई करते हुए कांड संख्या 23/19 धारा 457 व 380 के तहत एफआइआर दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें