परेज परियोजना से ट्रांसफॉर्मर के समान खोल कर ले गए चोर
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में सीसीएल की परेज ईस्ट ओपन कास्ट प्रोजेक्ट खदान में चोरों ने ट्रांसफॉर्मर के सामान की चोरी की। घटना मंगलवार रात 10-15 चोरों द्वारा की गई, जिसमें ट्रांसफॉर्मर का सामान लगभग...
वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की परेज ईस्ट ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट खदान में मंगलवार की रात 10-15 की संख्या में आए चोरों ने ट्रांसफॉर्मर का समान खोल कर ले गए। जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना के संबंध में प्रोजेक्ट के सुरक्षा प्रभारी मुन्ना नोनिया ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि प्रोजेक्ट के दुरु बस्ती के पास लगा 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर को मंगलवार की रात्री लगभग 3:30 बजे 10-15 की संख्या में आए चोर चोरी कर रहे थे। इसकी भनक रात्री पाली ड्रयूटी कर रहे हवलदार गोरेलाल को तब लगी जब वह खदान में ड्रील नंबर 170 के पास पहुंचने पर वहां अंधेरा पाया। उसने चोरों को देखते ही इसकी सूचना मुझे दी। मैने इसकी सूचना एरिया गश्ती दल और पुलिस के गश्ती दल को दिया। जिसके बाद हम सभी लोग घटना स्थल के पास पहुंचने वाले ही थे की सभी चोर गश्ती दल को देखकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए। काफी छान बिन करने के बाद भी कहीं कुछ नहीं मिला। चोरों ने ट्रांसफॉर्मर कोर और ट्रांसफॉर्मर वांइडिंग क्वाईल को ले गए वहीं ट्रांसफॉर्मर बॉडी को डैमेज कर दिया है। जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख 50 हजार रुपए होगी। सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस से सनहा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।