ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़दिगवार के वार्ड पार्षद का पुत्र आपत्तिजनक वीडियो बनाकर महीनों से करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म

दिगवार के वार्ड पार्षद का पुत्र आपत्तिजनक वीडियो बनाकर महीनों से करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म

जिनके जिम्मे समाज के शोषित पीड़ित व गरीबों को न्याय दिलाने की जबाबदेही पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांव की सरकार को सौंपा गया। उसी वार्ड पार्षद के...

दिगवार के वार्ड पार्षद का पुत्र आपत्तिजनक वीडियो बनाकर महीनों से करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 01 Feb 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

कुजू। निज प्रतिनिधि

जिनके जिम्मे समाज के शोषित पीड़ित व गरीबों को न्याय दिलाने की जबाबदेही पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांव की सरकार को सौंपा गया। उसी वार्ड पार्षद के पुत्र ने गांव की ही युवती के साथ जबरदस्ती कर आपतिजनक वीडियो बना वायरल करने का भय दिखाकर महीनों शारीरिक संबंध बनाता रहा। वहीं वार्ड पार्षद ने भी युवती के परिजनों की पिटाई कर अपने पद की गरिमा को धूमिल कर दिया। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला कुजू ओपी में सामने आया है। यहां कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार लाइन टोला में रहने वाली एक नाबालिग युवती ने दिगवार वार्ड संख्या चार के पार्षद कुलदीप कुशवाहा के बड़े पुत्र रूपेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि रूपेश ने तीन-चार माह पूर्व युवती को घर में अकेला पाकर घुसकर जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए मोबाइल पर आपतिजनक वीडियो बना लिया। साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे गांव में फैलाने की धमकी देकर इस बारे में चुप रहने को मजबूर कर दिया। बाद में वह वीडियो का भय दिखाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। साथ ही बीच-बीच में कुछ दवा भी खिलाते रहा। युवती ने बताया है कि 25 जनवरी को भी रूपेश शराब के नशे में रात के दस बजे के करीब घर के पिछले हिस्से में घुस गया। घर के लोग सोए थे। यह जानकर शारीरिक संबंध बनाना चाहा। इसका विरोध करते हुए हो-हल्ला मचाकर परिवार के सो रहे लोगों को जगा दिया। परिवार के लोग मेरे कमरे में आकर उसे धर दबोचे। किंतु वह किसी तरह छुड़ाकर भाग गया। मामले की जानकारी उसके पिता वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा को दी गई। वार्ड पार्षद ने बेइज्जती होने की बात कह दोषी को सजा दिलाने की बात तो कही। इसके लिए 29 जनवरी तक का समय लिया। अगले दिन 30 जनवरी को जब परिवार के लोग न्याय पाने के लिए वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा के घर गए तो वे ललिता देवी, चांदो महतो, मुकेश कुमार, अजय कुमार मेरे दादा दादी व पिता के साथ मारपीट करते हुए गाली ग्लौज किया। युवती ने कुजू ओपी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें