ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़गाय का दूध 45 और भैस के दूध का रेट 50 हुआ

गाय का दूध 45 और भैस के दूध का रेट 50 हुआ

दुध व्यवसायी संघ की बैठक शनिवार को पटेलनगर उपर खटाल में हुई। इसकी अध्यक्षता शिवचंद्र राय और यदुवीर राय ने संयुक्त रूप से...

गाय का दूध 45 और भैस के दूध का रेट 50 हुआ
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 01 Aug 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

दुध व्यवसायी संघ की बैठक शनिवार को पटेलनगर उपर खटाल में हुई। इसकी अध्यक्षता शिवचंद्र राय और यदुवीर राय ने संयुक्त रूप से की। इसमें उपर खटाल, नीचे खटाल, रिवर साईड, सीसीएल सौंदा, सयाल और भदानीनगर सहित आसपास के दुध व्यवसायी शामिल हुए। बैठक में पशुचारा के मूल्य में हुई वृद्धि से उत्पन्न कठिनाईयों पर चर्चा हुई। व्यवसायियों ने कहा कि पशुचारा और पशुओं की कीमत बढ़ने से पशुपालकों को लाभ के बजाय घाटा हो रहा है। वहीं गंभीरता से विचार-विमर्श के बाद दूध और दुध उत्पादों का दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि 1 अगस्त से गाय का दुध 45, भैंस का दूध 50, पनीर 250 और खोवा 250 रुपया प्रतिकिलो बेचा जाएगा। बैठक में सुभाषचंद्र यादव, नवल राय, सुधीर यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, उमेश राय, मुकेश राय, बिंदेश्वर राय, रामचंद्र यादव, उदय राय, जयप्रकाश राय, सुरेश राय, धर्मेंद्र राय आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें