ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ऐतिहासिक होगी कोल इंडिया में प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल: सीटू

ऐतिहासिक होगी कोल इंडिया में प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल: सीटू

कोल इंडिया में प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल को लेकर बुधवार को एनसीओइए सीटू बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी की बैठक भुरकुंडा रिवर साईड स्थित यूनियन कार्यालय...

ऐतिहासिक होगी कोल इंडिया में प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल: सीटू
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 20 Jan 2022 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

कोल इंडिया में प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल को लेकर बुधवार को एनसीओइए सीटू बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी की बैठक भुरकुंडा रिवर साईड स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। इसमें मुख्य रूप से यूनियन के जोनल सचिव पीडी सिंह उपस्थित थे। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण पूरा देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है। इसमें कोयला उद्योग भी शामिल है। यही वजह है कि बीएमएस को छोड़ सभी ट्रेड यूनियनों ने 23-24 फरवरी को कोल इंडिया में हड़ताल का आह्वान किया है। सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन को इससे संबंधित नोटिस 7 फरवरी को सौंपा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि वे 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित हैं। इसमें जेबीसीसीआई-11 समझौता को लागू करने, चालू खदानों को निजी खदानों के हाथों सौंपने की नीति पर रोक लगाने, सीटीओ के बहाने कोयला खदानों को बंद करने की नीति पर विराम लगाने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के आधार पर विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था देने आदि कुल 13 मांग शामिल हैं। इसका जिक्र करते हुए वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि कोल इंडिया में प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल ऐतिहासिक होगी। बैठक में वासुदेव साव, आरएन सिंह, असीमधर, गोपाल यादव, सतनारायण ठाकुर, रवींद्र विश्वकर्मा, सुशील कुमार सिंह, किरण कुमार सिंह, संजय कुमार, सुकांतो यश आदि शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें