ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पंसा पंचायत में प्रतिनिधियों ने मनाया रोजगार दिवस

पंसा पंचायत में प्रतिनिधियों ने मनाया रोजगार दिवस

हैदरनगर, प्रतिनिधि। मोहम्मदगंज प्रखंड के पंसा पंचायत सचिवालय में बुधवार को रोजगार दिवस पर उपस्थित ग्रामीणों को मनरेगा व केसीसी से जुड़ने की जानकारी दी...

पंसा पंचायत में प्रतिनिधियों ने मनाया रोजगार दिवस
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 29 Jun 2022 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हैदरनगर, प्रतिनिधि।

मोहम्मदगंज प्रखंड के पंसा पंचायत सचिवालय में बुधवार को रोजगार दिवस पर उपस्थित ग्रामीणों को मनरेगा व केसीसी से जुड़ने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया विकास सिंह ने कहा कि गांव में रोजगार का माध्यम खेतीबाड़ी के अलावा मजदूरों के लिए मनरेगा की कई योजनाएं शामिल है। उन्होंने अब तक रोजगार कार्ड से वंचित लोगों को संबधित रोजगार सेवक से मिलकर रोजगार कार्ड बनवाने को कहा। जिससे उन्हें मनरेगा की योजनाओं में कार्य करने में सहुलियत हो सके। मौके पर उपप्रमुख नगीना सिंह, उपमुखिया लीला देवी, पंचायत सचिव तीर्थराज सिंह, रोजगार सेवक राजीव कुमार, शुभम कुमार सिंह, वार्ड सदस्य कृष्णा सिंह, अवधेश चौधरी, चंद्रावती देवी, शकुंतला देवी, चंद्रमा राम, गीता देवी, सुमन देवी, बीएलओ रिंकी देवी, प्रभावती देवी, मधु देवी, संजीव सिंह, मुरली पासवान, अवध बिहारी, बूचन राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें