Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़The continuous rain affected the common people as well as the gods and goddesses

लगातार होती वर्षा ने आमजन के साथ देवी देवताओं को किया प्रभावित

-- वर्षों पुराना चैतन्य महाप्रभु का कांच मंदिर बहा ले गया चरण पहाड़ी के पास चौथा नदी का...

लगातार होती वर्षा ने आमजन के साथ देवी देवताओं को किया प्रभावित
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 3 Aug 2024 05:45 PM
हमें फॉलो करें

कुजू, निज प्रतिनिधि
कोयलांचल कुजू में हुई लगातार बारिश से जहां एक ओर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं देवी देवताओं को भी इस वर्षा की मार झेलनी पड़ी। लगातार बारिश के बीच शुक्रवार की रात में कुजू कोलियरी के बंदराचुआं स्थित चरण पहाड़ी में चैतन्य महाप्रभु के पदचिह्न स्थल को काफी क्षति पहुंची है। यहां पर बने चैतन्य महाप्रभु के दस वर्ष पुराने कांच मंदिर, शेड, घेराबंदी, दीवार को पूरी तरह नेस्तनाबुद कर दिया। पानी के तीव्र धारा ने पूरे मंदिर को बहाते हुए जलमग्न कर दिया। घटना शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे की है। मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा प्रेमदास बाबा ने बताया कि देर रात में उनके अंग एकाएक फड़कने लगे। वे उठकर मंदिर के निकट हो रही वर्षा के बीच जब वे पदचिह्न स्थल की ओर जा रहे थे तो देखकर दंग रह गए। कहा कि वे तीस वर्षों से वहां प्रभु की सेवा में हैं। वे जब मंदिर के प्रवेश द्वार के पास पहुंचे तो देखा कि वहां से करीब बीस फीट ऊपर पानी का धार बह रहा था। वहीं कांच मंदिर का कहीं अता पता भी नहीं था। साथ ही शेड भी पानी में समा गया था। यहां पदचिह्न स्थल से सटे बहने वाले चौथा नदी के चरण पहाड़ी के पास का दृश्य काफी डरावना था। बाबा ने कहा जीवन में पहली दफा जल की ऐसी भयावह हालत देखी। बाद में दिन में जब वहां पानी का स्तर कमने पर कांच मंदिर व शेड को खोजने का काम काफी देर तक किया गया। किंतु नदी के किनारे काफी दूर तक कांच मंदिर व शेड का कुछ भी पता नहीं चला। इधर वहां स्थित शिवालय का सीढ़ी भी टूटकर बह गया था। अब मंदिर प्रबंधन इसे दुरूस्त कराने में जुटा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें