ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़10वे सिद्ध कान्हू फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

10वे सिद्ध कान्हू फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

आदिवासी सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान संबंध संथाल उपेल क्लब हेसागढा द्वारा आयोजित दसवॉ सिद्धू कान्हू संथाल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच खेला गया। मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक...

10वे सिद्ध कान्हू फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 19 Nov 2017 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

आदिवासी सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान संबंध संथाल उपेल क्लब हेसागढा द्वारा आयोजित दसवॉ सिद्धू कान्हू संथाल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच खेला गया। मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल शामिल हुए। मौके पर श्री पटेल ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। खेल प्रतियोगिताओं में हार-जीत से अहम खेल भावना व खिलाड़ियों का अनुशासन होना सर्वोपरि है। विशिष्ट कुजू  महाप्रबंधक अखलेश कुमार चौबे, झामुमो केन्द्रीय महासचिव फागु बेसरा, केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो ने संबोधित किया. इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच  ब्लू स्टार क्लब रॉची बनाम एफसी क्लब बैलगढा के बीच खेला गया।  जिसमे रांची की टीम ने  कड़े मुकाबला में बैलगढा को पेनल्टी शुटआउट में  3-1 पराजित किया। जबकि  महिलाओं का फाईनल मैच स्पोट जॉन कुजू बनाम हेसागढा के बीच खेला गया।  जिसमे कुजू की टीम ने  हेसागढा को 3-0 से हराया। मैच मे रैफरी के रूप मे लक्ष्मण सिंह, छोटू दास, मोहित मुण्डा, सुरेश कुमार थे. मौके पर   एसबीआई  रामगढ जिला कोडीनेटर पीटर लकडा, एतो बास्के, सुधीर बास्के, मनिष हंसदा, पनालाल मुर्मू, शानु मदन सोरेन, अध्यझ अमित हंसदा, सचिव सुरेश टुडू, दशरथ हांसदा, प्रदीप सोरेन, चुनूराम बेसरा, सुरेश सोरेन, दासो हेम्ब्रम, उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें