
गोला में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन
संक्षेप: शिक्षा विभाग के निर्देश पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेटूलकलां में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में 200 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। गोष्ठी में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, साफ-सफाई,...
गोला, निज प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के निर्देश पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेटूलकलां हिंदी में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन मुखिया जाकिर अख्तर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में दो सौ से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। गोष्ठी में पहुंचे अभिभावकों का प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने शिष्टाचार स्वरूप स्वागत किया। इस दौरान बच्चों के शैक्षणिक प्रगति, सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं, बच्चों में साफ सफाई की आदत डालने, बच्चों के व्यवहार, अनुशासन व नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों से सुझाव मांगे गए।
ताकि शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान मुखिया ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित ड्रेस में विद्यालय भेजने, प्रतिदिन छात्र छात्राओं का कॉपी चेक करने का अनुरोध किया। गोष्ठी को लेकर अभिभावकों में उत्साह का माहौल देखा गया। बैठक में प्रधानाध्यापक योगेंद्र राम, अध्यक्ष मो इकबाल अंसारी, नंदलाल महतो, यशवंती कुमारी, हेमा कुमारी, इशरत बानो, गोपाल महतो, बीरचंद महतो, मेहरे आलम, धजेशवर महतो, देवनंदन शर्मा, प्रशांत दत्त, जाहिद हसन, नमिता देवी, रौनक अली, सीआरपी देव कुमार महतो व अन्य मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




