ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़टाटा स्टील ने 440 लोगों का किया टीकाकरण

टाटा स्टील ने 440 लोगों का किया टीकाकरण

टाटा स्टील का वेस्ट बोकारो डिवीजन अपने सीएसआर विंग टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से सामुदायिक केंद्र, मुकुंदाबेड़ा और हाउसिंग डिस्पेंसेरी में...

टाटा स्टील ने 440 लोगों का किया टीकाकरण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 17 Sep 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

टाटा स्टील का वेस्ट बोकारो डिवीजन अपने सीएसआर विंग टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से सामुदायिक केंद्र, मुकुंदाबेड़ा और हाउसिंग डिस्पेंसेरी में प्रतिदिन सामूहिक टीकाकरण अभियान चला रहा है। 15 सितंबर को कुल 440 से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाया गया था। हाउसिंग डिस्पेन्सरी में 310 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया और सामुदायिक केन्द्र मुकुंदाबेड़ा में 130 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 440 टीकाकरण में से 350 लोगों पहली खुराक ली और 90 व्यक्तियों ने दूसरी खुराक ली। वेस्ट बोकारो स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन अब तक 15600 से अधिक व्यक्तियों को टीका लगा चुका है और समुदाय को जागरुक करने के लिए सक्रिय रुप से काम कर रहा है। वेस्ट बोकारो डिविजन में टाटा स्टील फाउंडेशन यी टीकाकरण अभियान नि:शुल्क कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें