टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में विकलांग कर्मचारियों की ऑन बोर्डिंग
मंगलवार को चार दिव्यांग (पीडबल्यूडी) कर्मचारियों का स्वागत सीसीटीवी कंट्रोल रूम ऑपरेटर के रूप में किया। चार पीडबल्यूडी कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत
वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने मंगलवार को चार दिव्यांग (पीडबल्यूडी) कर्मचारियों का स्वागत सीसीटीवी कंट्रोल रूम ऑपरेटर के रूप में किया। जो कंपनी के सक्षम को सशक्त बनाना पहल कार्यक्रम का एक अहम कदम है। इस ऑन बोडिंग समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित थे। मौके पर अनुराग दीक्षित ने कहा कि हम आज पीडबल्यूडी समुदाय से अपने नए सीसीटीवी कंट्रोल रूम ऑपरेटरों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। यह वेस्ट बोकारो डिवीजन में वास्तव में समावेशी कार्यस्थल बनाने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे नए ऑपरेटर हमारी टीम में मूल्यवान योगदान देंगे और हम उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक सहायता और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर राजेश चिंतक, चीफ़, एचआरबीपी, आरएम, टाटा स्टील, संदीप धीर, सीईओ और एमडी, टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड, संजय सत्पथी, सीएचआरओ, टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड और टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, सहित टाटा स्टील के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। नवनियुक्त सीसीटीवी कंट्रोल रूम ऑपरेटर प्रेम शर्मा, मोहम्मद हाशिम हसन, अंगद कुमार सिंह और अभिलाष शर्मा विभिन्न कंपनियों में कार्य कर चुके हैं। पूर्व कार्य अनुभव लेकर आए हैं, यह कर्मचारी टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के रोल में हैं। ऑनबोर्डिंग के बाद, उन्हें वेस्ट बोकारो डिवीजन में शामिल किया जाएगा और वे जमशेदपुर में एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।