Tata Steel Celebrates 166th Birth Anniversary of Sir Dorabji Tata in West Bokaro सर दोराबजी टाटा की166वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTata Steel Celebrates 166th Birth Anniversary of Sir Dorabji Tata in West Bokaro

सर दोराबजी टाटा की166वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

वेस्ट बोकारो डिवीजन, टाटा स्टील ने सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती मनाई। श्रद्धांजलि समारोह में प्रमुख हस्तियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर टाटा स्टील और यूनियन के बीच एक फुटबॉल मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 27 Aug 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
सर दोराबजी टाटा की166वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने बुधवार को अपने पहले चेयरमैन सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती मनाई। सर दोराबजी टाटा पार्क में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जहां अनुराग दीक्षित (जनरल मैनेजर, वेस्ट बोकारो डिवीजन), मोहन महतो (अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन) और योगेन्द्र सिंह (सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन) ने सर दोराबजी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में बीवी सुधीर कुमार (चीफ, कोल बेनीफिशिएशन), मज़हर अली (चीफ, इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज), राजेश कुमार (चीफ, कैपेबिलिटी एन्हांसमेंट प्रोजेक्ट), राज अंकुर चीफ, क्वायरी एबी टाटा स्टील के अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे।

उन्होंने भी सर दोराबजी टाटा को पुष्पांजलि अर्पित की। इस खास अवसर पर टाटा स्टील और यूनियन के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।