ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पल्स पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

पल्स पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

सीएचसी मांडू में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा गुरूवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक किया...

पल्स पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स कमेटी की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 28 Jan 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मांडू। निज प्रतिनिधि

सीएचसी मांडू में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा गुरूवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक राम ने किया। बैठक के दौरान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर डॉ अशोक राम ने कहा कि विभाग ने इस बार प्रखंड में 43,510 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी, सुपरवाइजर, सेविका और सहिया को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मौके पर पंकज कुमार नंदन, राहुल कुमार, रविकांत रवि, संजीत कुमार के अलावा महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें