वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के परेज कॉलोनि निवासी ठेकेदार शैलेंद्र कुमार सिंह कि पत्नी सीमा देवी का सोने का चैन ठगों ने साफ करने के बहाने लेकर फरार हो गये। इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने बताया कि गुरुवार को लगभग 11 बजे दो व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 35-40 के आस-पास होगी मेरे डेरा के पास आये। दोनो लोगों ने पाउडर के माध्यम से सोना, चांदी, तांबा, पीतल साफ करने की बात कही। मेरे गले में 25 ग्राम का सोने का चैन था। जिसे देखकर वे लोग उसे साफ करके नया के जैसा चमकाने की बात बोले। मैं उनकी बातों में आकर उन्हें अपना सोने का चैन दे दिया। वे लोग एक छोटा सा टिफिन में उस पाउडर को घोलकर चैन को उसमें डाल दिये और कहा कि आधे घंटे के बाद चैन को इससे बाहर निकाल लिजियेगा। एकदम पहले जैसे नया में चमक था, वैसा ही चमक आापके चैन में आ जाएगा। यह कहकर वे लोग टिफिन हमें दे कर जाने लगे। मुझे जब कुछ शक हुआ तो मैं टिफिन खोल कर देखने लगी। जैसे ही टिफिन खोला तो देखा की उसमें चैन नहीं है। तब तक वे दोनो मेरे घर से बाहर निकलकर पहले से एक युवक जो बाजाज का डिस्कवर बाइक लेकर खड़ा था उस पर बैठ कर भागने लगे। मैं थोड़ी दूर भागकर पकड़ने की कोशिष की लेकिन वे लोग फरार हो गये। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अगली स्टोरी