ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सविमं रजरप्पा के बच्चो ने लहराया परचम

सविमं रजरप्पा के बच्चो ने लहराया परचम

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के बच्चो ने विद्या विकास भारती द्वारा आयोजित झारखण्ड राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता 17 से 19 नवम्बर को मधुपुर में शिशु वर्ग के लिए...

सविमं रजरप्पा के बच्चो ने लहराया परचम
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 20 Nov 2017 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के बच्चो ने विद्या विकास भारती द्वारा आयोजित झारखण्ड राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता 17 से 19 नवम्बर को मधुपुर में शिशु वर्ग के लिए आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में सविम रजरप्पा को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स 400 मी दौड़ में प्रियंका कुमारी, पायल कुमारी, मुनिता कुमारी व कोमल कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में पायल कुमारी दूसरा स्थान तथा 100 मी दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। खो खो में दीपक कुमार रज्जक, विनय कुमार, पुनीत कुमार, प्रशांत कुमार, राजवीर वर्मा, आयुष कुमार, शनु गोप, रवि कुमार, मनीष कुमार तथा रितेश कुमार ने बालक वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने से विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तथा उप प्राचार्य अनिल कुमार राय ने सफल छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रचार्य ने कहा कि बच्चों ने साबित किया कि रजरप्पा बच्चे कम नही हैं। उन्होंने बच्चों से आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की। मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक व छात्र छात्राये मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें