ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सविमं रजरप्पा की काजल बनी विद्यालय टॉपर

सविमं रजरप्पा की काजल बनी विद्यालय टॉपर

सीबीएसई 12वीं का घोषित परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 37 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमे सभी बच्चे सफल...

सविमं रजरप्पा की काजल बनी विद्यालय टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 28 May 2018 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई 12वीं का घोषित परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 37 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमे सभी बच्चे सफल हुए। 20 बच्चे प्रथम व 14 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वही विद्यालय की काजल कश्यप ने साइंस में 82.4 % अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर बनी। इसके अलावा कलां में काजल कुमारी ने 73 % अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी। साइंस में प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्र अंजली 80%, मुकुल कुमार 76%, रूबी कुमारी 76%, रीमा कुमारी 76%, सुदीप्ति अवस्थी 75%, प्रियंका कुमारी 72%, मोना कुमारी 70%, अमीषा कुमारी 69%, किरण कुमारी 67%, प्रीति रानी 67%, मधु कुमारी 66.6%, दिव्य कुमार राणा 63%, सरस्वती कुमारी 68%, प्रिया सिंट 62%, पूजा कुमारी 60.4%, उर्मिला कुमारी 60%, काजल कुमारी 68% अंजू कुमारी 62% अंक लाकर सफल हुए। सविमं रजरप्पा के प्राचार्य संजीव कुमार व प्रबंधन समिति के सचिव वेंकेटेश नारायण ने विद्यालय के बच्चों के इस प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों ने काफी कड़ी मेहनत किया है।उन्हें थोड़ी और मेहनत करने की जरुरत है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें