छात्रों का ज्ञान का बढ़ाने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जरुरी : विधायक
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला के मठवाटांड़ स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें शामिल एलकेजी से पांचवी तक के छ

गोला, निज प्रतिनिधि गोला के मठवाटांड़ स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें शामिल एलकेजी से पांचवी तक के छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व स्कूल के बोर्ड ऑफ मेंबर राहुल कुमार ने बच्चों के बनाए मॉडलों का निरीक्षण कर प्रशंसा की गई। विधायक ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों के लिए ज्ञान का भंडार होती है। इस तरह की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों के साथ समाज के लोगों को भी आधुनिक शिक्षा की जानकारी होती है। आज विद्यार्थी छोटे छोटे प्रोजेक्ट बना रहे हैं। भविष्य में यही विद्यार्थी अच्छे वैज्ञानिक बनेंगे। इस दौरान बच्चों दामोदर बचाओ अभियान, चंद्रयान-3, वर्तमान डीवीसी चौक गोला व भावी डीवीसी चौक, जल शोधन, पृथ्वी बचाओ, सिंचाई मोटर, लिफ्ट, हाइड्रोलिक ब्रिज, मृदा प्रदूषण और समाधान, ज्वालामुखी, श्वसन तंत्र, स्वास्थ्य और खुशहाली, स्वस्थ और अस्वस्थ भोजन, चंद्र और सूर्य ग्रहण, वनों की कटाई और वनरोपण, हाइड्रो पावर प्लांट, वर्षा डिटेक्टर, वायुमंडल की परत, कच्चा घर और पक्का घर का मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हमारे स्कूल के डायरेक्टर प्रवेश कुमार और प्रिंसिपल ताप्ती कुमारी ने बताया कि बच्चों के मानसिक, चारित्रिक, बौद्धिक औ शारीरिक विकास के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और सभी अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।