ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ओवरलोडिंग के खिलाफ एसडीओ के जारी निर्देश से हड़कंप

ओवरलोडिंग के खिलाफ एसडीओ के जारी निर्देश से हड़कंप

रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार ने ओवरलोडिंग के खिलाफ गुरुवार को जोरदार अभियान चलाया। सीसीएल सौंदा स्थित सीसीएल के उरीमारी सौंदा बी साईडिंग में औचक पहुंच कर 23 ओवरलोड हाइवा ट्रकों को...

ओवरलोडिंग के खिलाफ एसडीओ के जारी निर्देश से हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 20 Jul 2018 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार ने ओवरलोडिंग के खिलाफ गुरुवार को जोरदार अभियान चलाया। सीसीएल सौंदा स्थित सीसीएल के उरीमारी सौंदा बी साईडिंग में औचक पहुंच कर 23 ओवरलोड हाइवा ट्रकों को पकड़ा। कागजातों की जांच के बाद ट्रकों का सीजर लिस्ट काटा गया। मौके पर एसडीओ ने साईडिंग इंचार्ज की भी जम कर क्लास ली। साफ शब्दों में कहा कि यदि भविष्य में ओवरलोड ट्रक साइडिंग में दिखा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। यही नहीं, एसडीओ आगे कांटा घर पहुंचे। यहां रिकॉर्ड देखने के बाद उन्होंने अपनी चेतावनी दोहराई। एसडीओ के इस तेवर से सीसीएल प्रबंधन के साथ ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा है। चर्चा है कि आनन-फानन में सीसीएल प्रबंधन ओवरलोडिंग रोकने से संबंधित निर्देश भी जारी कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें