ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सिख रेजिमेंट के जवानों ने हैदराबाद में रोइंग में जीता गोल्ड और ब्राउंज मेडल

सिख रेजिमेंट के जवानों ने हैदराबाद में रोइंग में जीता गोल्ड और ब्राउंज मेडल

पतरातू डैम में रोइंग का अभ्यास करने वाले और पुणे में अभ्यास करने वाले सिख रेजिमेंट के जवान देश-विदेश में अपनी हुनर का ढंका बजा रहे हैं। इसीक्रम में हैदराबाद में आयोजित 38वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशीप...

सिख रेजिमेंट के जवानों ने हैदराबाद में रोइंग में जीता गोल्ड और ब्राउंज मेडल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 09 Dec 2019 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू डैम में रोइंग का अभ्यास करने वाले और पुणे में अभ्यास करने वाले सिख रेजिमेंट के जवान देश-विदेश में अपनी हुनर का ढंका बजा रहे हैं। इसीक्रम में हैदराबाद में आयोजित 38वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशीप में सिख रेजिमेंट के जवानों ने अपना परचम लहराते हुए दो गोल्ड और एक ब्राउंज मेडल हासिल किया है। जानकारी देते हुए एशियन गेम मेडलिस्ट सूबेदार रंजीत सिंह ने बताया कि आर्मी टीम की ओर से खेल रहे सूबेदार स्वर्ण सिंह ने आयोजित चैंपियनशीप में दो गोल्ड मेडल और हवलदार गुरिंदर सिंह ने एक ब्राउंज मेडल जीत कर पूरे देशी और सिख रेजिमेंट का नाम रौशन किया है। जबकि झारखंड टीम की ओर से खेल रहे सिपाही गुरजंत सिंह ने चतुर्थ पोजिशन हासिल की। वहीं सिख रेजिमेंट के जवानों ने स्वर्ण सिंह और गुरिंदर सिंह को बुक्के देकर स्वागत किया है। दूसरी ओर सूबेदार रंजीत सिंह ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन पतरातू डैम में रोइंग के खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन मुहैया कराए तो आर्मी के जवानों के साथ-साथ सिविलियन खिलाड़ियां भी क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें