ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रामगढ़ नगर परिषद चुनाव के जीत-हार में सिरका अरगड्डा की रहेगी अहम भूमिका

रामगढ़ नगर परिषद चुनाव के जीत-हार में सिरका अरगड्डा की रहेगी अहम भूमिका

रामगढ़ नगर परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। लगभग सभी पार्टी ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर गए हैं। प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से मतदाताओं को रिझाने...

रामगढ़ नगर परिषद चुनाव के जीत-हार में सिरका अरगड्डा की रहेगी अहम भूमिका
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 21 Mar 2018 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ नगर परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। लगभग सभी पार्टी ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर गए हैं। प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से मतदाताओं को रिझाने में लगे है। उम्मीदवार मतदाताओं के बीच लोक लुभावन वादे कर रहे हैं। सिरका अरगड्डा क्षेत्र में 8 वार्ड है। जिसमें मतदाताओं की कुल संख्या 19831 है। इस चुनाव के जीत-हार में सिरका अरगड्डा क्षेत्र की अहम भूमिका रहेगी। इसी क्षेत्र से आजसू, भाजपा, आदिवासी छात्र संघ और आरजेडी ने अध्य्क्ष पद के लिए अपना-अपना उम्मीदवार दिया है। इस क्षेत्र में 10 से 17 नंबर तक कुल 8 वार्ड आता है। जिसमें वार्ड 10 फुलसराय है। जिसमें 3 बूथ और मतदाता 2405, वार्ड 11 जो हेसला मनुआ है, इसमें बूथ 3 और मतदाता 2771, वार्ड 12 महुवाटांड़ बूथ 2 मतदाता 1764, वार्ड 13 अरगड्डा बूथ 3 मतदाता 1960, वार्ड 14 अरगड्डा बूथ 4 मतदाता 2954, वार्ड 15 सिरका बूथ 3 मतदाता 2479, वार्ड 16 सिरका बूथ 2 मतदाता 1864, वार्ड 17 सिरका चूना भट्टा और चैनगड़ा बूथ 4 मतदाता 2697 है। कुल मतदाता लगभग 19831 है । चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है अभी से ही लोग कौन जीतेगा, कौन हारेगा, कौन प्रत्याशी अच्छा है, किसको वोटट देना चाहिए यह चर्चा शुरू कर दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें