ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ आज से खुलेगा फुटपाथ दुकानदारों को दुकान

आज से खुलेगा फुटपाथ दुकानदारों को दुकान

अनलॉक के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर मेन रोड के फुटपाथ दुकानदारों के दुकानों को अनिश्चिकाल के लिए लॉक कर दिया गया था। पिछले डेढ माह से दुकानदार अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे थे। इस कारण उनके समक्ष...

 आज से खुलेगा फुटपाथ दुकानदारों को दुकान
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 14 Aug 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अनलॉक के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर मेन रोड के फुटपाथ दुकानदारों के दुकानों को अनिश्चिकाल के लिए लॉक कर दिया गया था। पिछले डेढ माह से दुकानदार अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे थे। इस कारण उनके समक्ष रोजी-रोजी की समस्या उत्पन्न हो गई। अंतत: दुकानदारों ने रामगढ़ विधायक ममता देवी से न्याय के लिए गुहार लगाई। इस कड़ी में विधायक ममता देवी उपायुक्त रामगढ़ संदीप सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने फुटपाथ दुकानदारों की समस्या बताई। उन्होंने सरकारी नियमों का अनुपालन करते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया। साथ ही थोक सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को उठाई। उपायुक्त ने एसडीओ रामगढ़ को थोक विक्रताओं से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इधर जैसे ही फुटपाथ दुकानदारों को दुकान खोले जाने के अनुमति मिलने की सूचना मिलते ही सभी खुशी से झूम उठे। दुकानदारों ने विधायक ममता देवी एवं उपायुक्त रामगढ़ को धन्यवाद दिया। दुकानदारों ने कहा कि दोनों ने हमारे दर्द को समझा। दुकानदारों ने कहा कि विधायक का नागरिक सम्मान किया जाएगा। प्रेस बयान जारी कर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता मुकेश यादव ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें