ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़देश की आजादी में शहीद टिकैत उमरांव सिंह और सिख भिखारी का था अहम योगदान : शिबू शोरेन

देश की आजादी में शहीद टिकैत उमरांव सिंह और सिख भिखारी का था अहम योगदान : शिबू शोरेन

संकल्प सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार से शहीद स्थल के स्मारक के रूप में विकसित करने की मांग...

देश की आजादी में शहीद टिकैत उमरांव सिंह और सिख भिखारी का था अहम योगदान : शिबू शोरेन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 09 Jan 2020 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

शहीद टिकैत उमराव सिंह और शेख भिखारी के 163वें शहादत दिवस पर बुधवार को चुटुपालू घाटी में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, वामपंथी नेता मिथिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पहुंचे आम लोगों ने आजादी के दीवाने इन वीरों के शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीद स्थल के समीप संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार से शहीद स्थल के स्मारक के रूप में विकसित करने की मांग की। साथ ही शहीदों के नाम पर यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित शिक्षण संस्थान शुरू करने का सरकार से आग्रह किया।

वक्ताओं ने इस अवसर पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। जेएनयू में हुए छात्रों पर हमले का असर यहां भी देखा गया। वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया। इस मौके पर शिबू सोरेन ने कहा कि हम लोग राज्य के शहीदों को सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता की आंदोलन में शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह का अहम योगदान था। अंग्रेजोंं के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले इन दो वीर योद्धाओं को इस शहीदी स्थल पर ही पेड़ पर लटका कर फांसी दी गई थी। मौके पर मासस के मिथिलेश सिंह ,शाहिद अंसारी, धनेश्वर पूरी, आरती मांझी, मोहम्मद इनाम, सुंदरलाल बेदिया, जावेद परवेज, महिलाल महतो, सियाराम साह सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें