ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़जुबिली कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों का सात दिवसीय शिविर संपन्न

जुबिली कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों का सात दिवसीय शिविर संपन्न

जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के एनएसएस यूनिट दो के स्वयंसेवकों का सात दिवसीय विशेष शिविर रविवार को संपन्न...

जुबिली कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों का सात दिवसीय शिविर संपन्न
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 14 Mar 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गिद्दी। निज प्रतिनिधि

जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के एनएसएस यूनिट दो के स्वयंसेवकों का सात दिवसीय विशेष शिविर रविवार को संपन्न हुआ। इस सात दिवसीय शिविर के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि अरगड्डा क्षेत्र के जीएम अजय सिंह उपस्थित थे। अरगड्डा जीएम अजय सिंह ने सात दिनी शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों के सेवा भावना से किए गए कार्यो की सराहना किया। उन्होनें कहा छात्रों को समाजिक कार्य में हिस्सा लेना भी उनके पढ़ाई का एक हिस्सा होता है। इससे छात्रों को तो समाजिक परिवेश का अनुभव होता ही है। समाज में इनके किए गए कार्यो का भी प्रभाव पड़ता है। इसके पहले जुबिली कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य महेंद्र पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम पदधिकारी प्रो अर्जुन कुमार मिश्रा ने शिविर में स्वयंसेवकों के किए गए कार्य के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो अर्जुन कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर उदयशंकर भट्टाचार्या, रामप्रवेश ठाकुर, ग्रुप लिडर अभिषेक पांडेय, रानी कुमारी, जुही पूजा, कोमल, जाग़ृति, शिवानी, अफसाना, सोनम, महिमा, आंचल योगिता, रंजनी, श्वेता, कुमकुम, आरति, मुस्कान, रिया, अनामिका, नीलम, अंशु, कोमल, प्रियंका, रानी, मानसी, अमन भारती, अजीत मिश्रा, मानसी, राजकुमार, शिवनाथ, साहिल, सोनी, ऋतु, मनीषा उपस्थित थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े