ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़गोला के संवेदनशील गांवों में रामनवमी को लेकर अलग से बैठक

गोला के संवेदनशील गांवों में रामनवमी को लेकर अलग से बैठक

गोला थाना क्षेत्र का संवेदनशील बेटुलकलां, बेटुलखुर्द, जांगी, चाड़ी, साड़म, नावाडीह, सोसोकलां, जांगी और तिरला गांव में मंगलवार को रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अलग से बैठक...

गोला के संवेदनशील गांवों में रामनवमी को लेकर अलग से बैठक
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 21 Mar 2018 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला थाना क्षेत्र का संवेदनशील बेटुलकलां, बेटुलखुर्द, जांगी, चाड़ी, साड़म, नावाडीह, सोसोकलां, जांगी और तिरला गांव में मंगलवार को रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अलग से बैठक की गई। थाना प्रभारी एके मिश्रा ने पंचायत प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर उन्हें शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने की जिम्मेवारी सौंपी। इस दौरान रामनवमी समिति के अध्यक्ष ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार से पूर्व समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। रामनवमी के दिन शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया जायगा। मौके पर मुखिया दयानंद प्रसाद, बजरंग कुमार महथा, ताजबीबी, कोलेश्वर बेदिया, रायमनी देवी, एहसानुल हक, जाकिर अख्तर व अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें