ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की पिटाई, कार्रवाई की मांग
गिद्दी सी परियोजना के सुरक्षा प्रभारी ने ड्यूटी पर तैनात सीसीएल सुरक्षाकर्मी के मारपीट करने की शिकायत गिद्दी थाना में किया है। साथ ही मारपीट करने...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि
गिद्दी सी परियोजना के सुरक्षा प्रभारी ने ड्यूटी पर तैनात सीसीएल सुरक्षाकर्मी के मारपीट करने की शिकायत गिद्दी थाना में किया है। साथ ही मारपीट करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। सुरक्षा प्रभारी मनोहर टोप्पो ने गिद्दी थाना में दिए लिखित आवेदन में कहा है रविवार को शाम में 4 बजे सीसीएल सुरक्षाकर्मी भवानी गिद्दी सी चेक पोस्ट पर ड्यूटी में थे। तभी गिद्दी सी वर्कशॉप में कार्यरत सीसीएल कर्मी जितेंद्र गंझू वहां पहुंच कर गाली देते हुए उसका गाड़ी चेक पोस्ट में आने पर चेकपोस्ट का वैरियर पूरा उठे होने की बात कही। इसके बाद सवा 5 बजे जितेंद्र गंझू स्कॉर्पियो में सात आठ आदमी के साथ आया और चेकपोस्ट में घुस कर गाली देते हुए सुरक्षा कर्मी भवानी के साथ लात घुसो से पिटाई की।
