ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पोषण की स्थिति को और भी बेहतर बनाने का एसडीओ ने दिया निर्देश

पोषण की स्थिति को और भी बेहतर बनाने का एसडीओ ने दिया निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री जी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पोषण संबंधित प्रखण्ड कॉर्डिनेशन एक्शन प्लान की बैठक आयोजित की गई। जिसमे पीपीटी के माध्यम से पोषण के संबंध में अलग अलग विषयों पर ...

पोषण की स्थिति को और भी बेहतर बनाने का एसडीओ ने दिया निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 26 Sep 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री जी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पोषण संबंधित प्रखण्ड कॉर्डिनेशन एक्शन प्लान की बैठक आयोजित की गई। जिसमे पीपीटी के माध्यम से पोषण के संबंध में अलग अलग विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं उनके स्तर में वृद्धि के संबंध में उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान एसडीओ ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए महिला सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया ताकि उन्हें उनके कार्यों को और भी बेहतर तरीके से निष्पादन करने के लिए जानकारी दी जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में पोषण की स्थिति को और भी बेहतर करने के लिए सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करें। इसके अलावे उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र अंतर्गत पोषण के संबंध में उठाए जा रहे कदमों पर जानकारी ली एवं आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से नवजात बच्चों, गर्भवती महिलाओं, युवतियों आदि को दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए सरकार द्वारा पोषण के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडू एवं पतरातू प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एडीएफ, डीएमएफटी टीम के सदस्य, सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें