21वीं वर्षगांठ को लेकर सरना प्रार्थना सभा की बैठक
भुरकुंडा में सरना प्रार्थना सभा की बैठक हुई, जिसमें 21वीं वर्षगांठ के आयोजन पर चर्चा की गई। यह समारोह 20 जनवरी को विधिपूर्वक मनाया जाएगा, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से सैकड़ों सरना धर्मावलंबी...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सरना प्रार्थना सभा की बैठक शनिवार को चैनगड़ा स्थित धमकुड़िया में हुई। इसमें प्रार्थना सभा के 21वीं वर्षगांठ को लेकर चर्चा हुई। बताया गया कि 20 जनवरी को पूरे विधि विधान से सरना प्रार्थना सभा का 21वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसमें झारखंड के विभिन्न जिला से सैकड़ों सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे। बैठक में सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष तुलेश्वर उरांव, सचिव देवराज बेदिया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बेदिया, उपाध्यक्ष अजय उरांव, उप सचिव नागेश्वर उरांव के अलावा लालू उरांव, राजेश्वर बेदिया, दीपक मुंड़ा, संदीप टोप्पो, दिलीप बेदिया, राजेंद्र उरांव, राजेश बेदिया, प्रेम टोप्पो, राजू उरांव, गाणेश बेदिया, राजेश उरांव, संतोष उरांव, संतोष बेदिया, अमन उरांव, सुरेंद्र उरांव, प्रीतम मुंडा, कुणाल टोप्पो, नरेश बेदिया, शंभू बेदिया, विजय उरांव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।