ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़केदला में सादगी और सोशल डिस्टेसिंग साथ मना सरहुल

केदला में सादगी और सोशल डिस्टेसिंग साथ मना सरहुल

देश मे चल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केदला नगर सरना स्थल पर सादगी और सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रकृति का महा पर्व सरहुल पूजा की गई। पूजा को संपन्न कराने का कार्य झरना बस्ती गांव के पाहन नायक बाबा...

केदला में सादगी और सोशल डिस्टेसिंग साथ मना सरहुल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 02 Apr 2020 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

देश मे चल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केदला नगर सरना स्थल पर सादगी और सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रकृति का महा पर्व सरहुल पूजा की गई। पूजा को संपन्न कराने का कार्य झरना बस्ती गांव के पाहन नायक बाबा ने किया।

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सोनाराम मांझी ने कहा कि यह पूजा आदिवासी समुदाय का दर्शन, सामाजिक जीवन और प्राकृतिक जीवन को दर्शाता है। सरकार के लॉकडाउन नीयम का पालन करते हुए लोगों का भीड़ ना करते हुए केवल पूजा अर्चना किया गया।

सरना मां से प्रार्थना और विनती किया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश वासियों को निजात दिलाये। पूजा में समिति के संरक्षक अकल उराँव, दुखु मांझी, सचिव सकलधर करमाली, कोषअध्यक्ष फूलचंद हेंम्ब्रम, मांझी बाबा, छोटका मांझी, श्यामसुंदर किस्कु, नरेश हांसदा, डियोलाल हांसदा, रूपलाल मांझी, कृष टुडू आदि लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें