संताल समाज की बैठक में भाषा दिवस मनाने का निर्णय
किसी भी समाज की विकास उसकी भाषा संस्कृति पर निर्भर करती है, लेकिन आज भी आदिवासी समुदाय के भाषा संस्कृति पर हमले जारी है।

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। संताल समाज की बैठक मंगलवार को सुइयाडीह गांव में हुई। इसमें हजारीबाग और रामगढ़ जिला के संताल समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित हुए। बैठक में 22 दिसंबर को सुइयाडीह मैदान में भाषा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। संताल समाज के लोगों ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण संताली भाषा आज तक उपेक्षित हो रही है। कहा कि किसी भी समाज की विकास उसकी भाषा संस्कृति पर निर्भर करती है, लेकिन आज भी आदिवासी समुदाय के भाषा संस्कृति पर हमले जारी है। कहा कि आने वाले दिनों में हमारी संताली भाषा अकादमी, हर स्कूल, कालेज में केजी से पीजी तक की पढ़ाई शीघ्र ही चालू की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जयवीर हांसदा ने की। इस अवसर पर रस्का हेम्ब्रम, मानाराम हेम्ब्रम, जगलाल सोरेन, सुनील किस्कू, पतिलाल हांसदा, कर्मा मांझी, भोला मांझी, चेतलाल मुर्मू, दसई बस्के, संजय सोरेन, दशाराम किस्कू, बबलू हेम्ब्रम, तालो मांझी, बिरसा किस्कू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।