Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Sanraj increased the prestige of the district and academy by winning the gold medal

सनराज ने गोल्ड मेडल जीत कर जिला और एकेडमी का बढ़ाया मान

राज्य स्तरीय, डीएवी कलस्टर, डीएवी नेशनल लेबल के प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जिला और एकेडमी का मान बढ़ाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 June 2024 07:00 PM
share Share

रजरप्पा, निज प्रतिनिधि
पिछले दो वर्ष से रजरप्पा स्पोर्ट्स एकेडमी में एथलेटिक्स का अभ्यास कर गोला के सिंगारीबेडा के रहने वाले सनराज कुमार महतो पिता जगेश्वर महतो ने जिला स्तर, राज्य स्तरीय, डीएवी कलस्टर, डीएवी नेशनल लेबल के प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जिला और एकेडमी का मान बढ़ाया है। इसके साथ झारखंड पुलिस, रेलवे पुलिस फोर्स, अग्नि वीर में जॉब के लिए प्रयास कर रहा था। एक बार अग्नि वीर में वह असफल रहा पर अपना हौसला बुलंद रखते हुए फिर से तैयारी करना शुरू किया। दूसरी बार में ये अग्नि वीर की परीक्षा में सफल रहे। इसके बाद उसे जॉब के लिए नियुक्ति पत्र मिला और वह 25 अक्टूबर 2023 को गोवा में रिर्पोट करने के पश्चात वहां 01 नवम्बर 2023 से उनकी ट्रेनिंग 07 माह का प्रारम्भ हुआ। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद वह 15 दिनों की छुट्टी में 06 जून को घर आए। 08 जून 2024 को उसे ग्राउंड बुला कर रजरप्पा स्पोर्ट्स एकेडमी ने उन्हें स्वागत कर सम्मानित किया। इस उपलब्धि हासिल करने पर सांसद गिरिडीह चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधारी, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, समाजसेवी पीयूष चौधरी, डी मुखोपाध्याय, भरत भूषण महतो, श्रीतन बर्मा, महेश, अमित, कंचन, स्वीटी, भारती, आंचल, प्रियंका, कविता, प्रीति, बॉबी, प्रिया, अमर, नमित, सूरज, विकी, शेखर, खुशबू, शाक्ची, पीयूष, सुजाता सहित रजरप्पा स्पोर्ट्स एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी है। क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों को सनराज ने एक संदेश दिया कि जो अग्नि वीर, झारखंड पुलिस, रेलवे पुलिस फोर्स, सीआईएसएफ या फिर जिला स्तर, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का तैयारी करना हो वैसे खिलाड़ी रजरप्पा स्पोर्ट्स एकेडमी से संपर्क कर सकते हैं l जिसके कोच सीडी सिंह हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें