ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़वित्तीय वर्ष में भी होगी राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री

वित्तीय वर्ष में भी होगी राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री

राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री की शुरुआत डाकघर के माध्यम से 16 अप्रैल 16 से किया जा रहा है। निवेशक राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र लेने के लिए हजारीबाग प्रमंडल के सभी डाकघर में 16-20 अप्रैल तक ...

वित्तीय वर्ष में भी होगी राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 18 Apr 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री की शुरुआत डाकघर के माध्यम से 16 अप्रैल 16 से किया जा रहा है। निवेशक राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र लेने के लिए हजारीबाग प्रमंडल के सभी डाकघर में 16-20 अप्रैल तक किसी भी कार्य दिवस में आवेदन दे सकते है। यह बात प्रेस बयान जारी कर डाक अधीक्षक हजारीबाग प्रमंडल ने मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि निवेशक अपने साथ केवाईसी दस्तावेज़ जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन /टैन कार्ड ला सकते है। आवेदन फ़ॉर्म सभी डाकघरों में उपलब्ध है। निवेशक न्यूनतम 1 ग्राम एवं अधिकतम 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति 4 किलोग्राम हिन्दू अविभाजित परिवार तथा ट्रस्ट के लिए अधिकतम 20 किलोग्राम के मूल्य के स्वर्ण बॉण्ड खरीद सकते है। निवेशक नगद, ड्राफ्ट और चेक के माध्यम से बॉण्ड खरीद सकते है। किसी व्यक्ति विशेष के नाम से एक वित्तीय वर्ष (अप्रैल से मार्च) में अधिकतम 4 किलों तक का ही निवेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बॉण्ड पर वार्षिक 2.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देय है। जारी की तिथि से बॉण्ड की अवधि 8 वर्ष है, किन्तु 5 वें वर्ष के बाद निकासी की सुविधा है। बॉण्ड पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक में सावरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 3114 रुपये प्रति ग्राम कीमत तय किया गया है। यह रेट पिछले हफ्ते के सोने की कीमत औसत के आधार पर तय की गयी है। उन्होंने कहा कि बांड पर नॉमिनेशन की सुविधा और प्राप्त ब्याज पर आयकर देय की सुविधा प्राप्त होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें