ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़आवंटित काम में शिथिलता बरतने पर वेतन बंद

आवंटित काम में शिथिलता बरतने पर वेतन बंद

गोला सीओ रितेश जायसवाल ने आवंटित काम में शिथिलता बरतने पर सभी अंचल कर्मियों का अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद करने का निर्देश दिया...

आवंटित काम में शिथिलता बरतने पर वेतन बंद
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 30 May 2018 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

गोला सीओ रितेश जायसवाल ने आवंटित काम में शिथिलता बरतने पर सभी अंचल कर्मियों का अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को सीओ कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सीओ ने उक्त निर्देश देते हुए बताया कि अंचल कर्मियों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद, जनसूचना अधिकार अधिनियम, परमीशन, धारा 39, 46, संदेहास्पद जमाबंदी, दाखिल खारीज व अन्य कार्यो में लापरवाही करते हुए तय समय पर कार्यों का निष्पादन नहीं किया है। कार्यों में शिथिलता बरतने के कारण राज्य और जिला को समय पर रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी। उन्होंने अधूरे काम पूरा होने तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें