ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़अवैध शराब के विरुद्ध नियमित रूप से चलाएं जांच अभियान: डीसी

अवैध शराब के विरुद्ध नियमित रूप से चलाएं जांच अभियान: डीसी

उत्पाद कार्यालय रामगढ़ के किए जा रहे कार्यों को लेकर शुक्रवार को डीसी माधवी मिश्रा ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद अजय कुमार...

अवैध शराब के विरुद्ध नियमित रूप से चलाएं जांच अभियान: डीसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 11 Nov 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि।

उत्पाद कार्यालय रामगढ़ के किए जा रहे कार्यों को लेकर शुक्रवार को डीसी माधवी मिश्रा ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद अजय कुमार गोंड से जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही अनुज्ञप्ति धारी शराब विक्रेताओं के नियम अनुसार शराब की बिक्री करने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में डीसी ने सहायक आयुक्त उत्पाद को रामगढ़ जिले में अवैध शराब पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए नियमित रूप से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं राजस्व संग्रहण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सहायक आयुक्त उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें