भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए आरटीआई है मजबूत हथियार
अखिल भारतीय यादव महासभा धर्मशाला बंजारी मंदिर में केयर ग्रामीण केंद्र के बैनर तले रविवार को सूचना का अधिकार विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके...

बरकाकाना। निज प्रतिनिधि
अखिल भारतीय यादव महासभा धर्मशाला बंजारी मंदिर में केयर ग्रामीण केंद्र के बैनर तले रविवार को सूचना का अधिकार विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट शक्ति पांडेय मौजूद थे। दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया गया। संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जनता के पास सबसे बडा हथियार सूचना का अधिकार है। लोकतंत्र में जनता को पूरा हक है कि वह सरकारी योजनाओं व उनके क्रियान्वयान सहित तमाम विकास कार्यों की जानकारी ले सकते है। सूचना का अधिकार अधिनियम में कैसे आवेदन करना है? साथ में प्रथम अपील करने व द्वितीय अपील के बारे में इत्यादि बातो पर विस्तार से प्रकाश डालकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। मौके पर केयर ग्रामीण संस्था के सचिव कुन्दन गोप, अरूण पटेल, जीवन लाल, नागेन्द्र प्रसाद, मंजू जोशी, रीना मंडल, सिंधु मेहता, पवन कुमार यादव, रामा शर्मा धीरज कुमार, देवानन्द गोप, उमेश गोप आदि उपस्थित थे।
