गोला में बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख के सामान की चोरी
गोला थाना क्षेत्र के कुसुमडीह में एक बंद घर में चोरों ने 30 हजार रुपये नकद और 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। एएसआई आरएन सिंह, जो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए वहाँ रहते थे, अपने गांव गए...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र कुसुमडीह स्थित एक बंद घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 30 हजार नगद सहित 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दिया है। मूल रुप से कटिहार बिहार निवासी एएसआई आरएन सिंह ने सेवानिवृत के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए कुसुमडीह में घर बना कर रह रहे थे। वे अपने नीजि काम से पैतृक गांव गए हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में उनके पुत्र अभिषेक सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि घर का दरवाजा और अलमारी बंद करके परिजन पटना गए हुए हैं। इस दौरान चोर उनके घर का दरवाजा गैस कटर से काट कर अलमारी में रखे लगभग 10 लाख रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।