Robbery in Kusumdih Thieves Steal 10 Lakh in Jewelry and Cash from Abandoned House गोला में बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख के सामान की चोरी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRobbery in Kusumdih Thieves Steal 10 Lakh in Jewelry and Cash from Abandoned House

गोला में बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख के सामान की चोरी

गोला थाना क्षेत्र के कुसुमडीह में एक बंद घर में चोरों ने 30 हजार रुपये नकद और 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। एएसआई आरएन सिंह, जो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए वहाँ रहते थे, अपने गांव गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 29 Dec 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on
गोला में बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख के सामान की चोरी

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र कुसुमडीह स्थित एक बंद घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 30 हजार नगद सहित 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दिया है। मूल रुप से कटिहार बिहार निवासी एएसआई आरएन सिंह ने सेवानिवृत के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए कुसुमडीह में घर बना कर रह रहे थे। वे अपने नीजि काम से पैतृक गांव गए हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में उनके पुत्र अभिषेक सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि घर का दरवाजा और अलमारी बंद करके परिजन पटना गए हुए हैं। इस दौरान चोर उनके घर का दरवाजा गैस कटर से काट कर अलमारी में रखे लगभग 10 लाख रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।