भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि
रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा की बैठक गुरुवार को सौंदा बस्ती दुर्गा मंडप परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष गजानंद प्रसाद और संचालन सहसचिव विक्रांत साहू ने किया। बैठक में शुक्रवार को सयाल प्रोजेक्ट से जीएम ऑफिस बरका-सयाल तक शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रैयतों के हक और अधिकार से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। रैयत सयाल परियोजना शुरू करने में प्रबंधन को हर संभव मदद करेगी। मगर हमारे हितों को दरकिनार किया गया तो क्रमवार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अंबर कुमार, राहुल कुमार, अश्विन कुमार, नरेंद्र प्रसाद, ललन प्रसाद, अरविंद प्रसाद, जीएस प्रसाद, राजू प्रसाद, ज्योति प्रसाद, रमेश प्रसाद, राजीव, नीतेश, सुबोध पांडेय, पिंटू, छोटू साव, जीतराम मुंडा, श्रवण प्रसाद, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।