नौकरी पेशा में सेवानिवृत्ति एक अहम पड़ाव
नौकरी पेशा में सेवानिवृत्ति एक अहम पड़ाव है। सेवानिवृति के बाद जीवन में दूसरी पारी की शुरुआत होती...

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। नौकरी पेशा में सेवानिवृत्ति एक अहम पड़ाव है। सेवानिवृति के बाद जीवन में दूसरी पारी की शुरुआत होती है। उक्त बातें केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना प्रशासनिक भवन सभागार में मंगलवार को आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में जीएम रमेश कुमार सिंह ने कही। इस दौरान सेवानिवृत्त महाप्रबंधक रमेश कुमार सिंह और इपी फिटर रामजनम यादव को शाल ओढ़ा कर, प्रशस्तिपत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से वेलफेयर बोर्ड सदस्य सह भाजपा नेता रंजीत पांडेय, दिनेश प्रसाद, एसके सिंह, राकेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, संजय सिंह, सफीक एस, डॉ बिलकिस आजाद, डॉ चंदन कुमार, संजीव कुमार, बीके तिवारी, आलोक सिंह, शाद मुंतखब, सुमन प्रभात, एससी मंगल, विक्की कुमार, प्रयास मनी कोटोकी, जयंत विश्वास, आशीष रंजन, कुमार अंकित, अजीत कुमार, शशि कुमार पंकज, प्रदीप कुमार, यूएनपी सिंह, महाकांत मिश्रा, हरि रत्नम साहू आदि मौजूद थे।
