सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
उपायुक्त रामगढ़ को आवेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र वार्ड नंबर 3 में डीएमएफटी फंड से पीसीसी रोड का निर्माण किया जाना है।
रामगढ़, निज प्रतिनिधि । वार्ड नंबर 3 के निवासी आजसू पार्टी के अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान और रामगढ़ नगर उपाध्यक्ष रिंकल खान ने उपायुक्त रामगढ़ को आवेदन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र वार्ड नंबर 3 में डीएमएफटी फंड से पीसीसी रोड का निर्माण किया जाना है। जिसमें वार्ड नंबर 3 के लोगों को रोड निर्माण से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन रोड निर्माण ठेकेदार की ओर से रोड को बिना तोड़े ही रोड बनाने की बात कही जा रही है। उस पर वार्ड नंबर 3 के जनता काफी परेशान है। वार्ड नंबर 3 के लोगों ने हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा गया है। जिसमें रोड को कम से कम दो फीट गड्ढा करके रोड बनाए जाने की बात कही गई है। ताकि बरसात के दिनों में सौदागर मोहल्ला से लेकर दुसाध मोहल्ला हनुमान मंदिर तक के निवासी आराम से रह सके, क्योंकि बरसात का गंदा पानी लोगों के घर में घूस जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।