रामगढ़ जिला में दो हजार से अधिक वाहनों की हो चुकी है बुकिंग
रामगढ़ में दीपावली से पूर्व धनतेरस पर खरीदारी बढ़ गई है। 18 अक्टूबर को धनतेरस पड़ने से विभिन्न सामग्रियों की बुकिंग तेज हो गई है। जीएसटी में छूट के कारण ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तेजी आई है, जिसमें 2 और 4...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। दीपावली से पूर्व धनतेरस में कुछ भी खरीदारी काफी शुभ माना जाता है। इस बार 18 अक्टूबर को धनतेरस पड़ रहा है। इसमें अब कुछ दिन ही शेष है, इसलिए विभिन्न सामग्रियों की बुकिंग का प्रक्रिया तेज कर दिया गया है। भारत सरकार की जीएसटी में विशेष छूट 22 सितंबर से लागू है। इस कारण सभी सेक्टर के सामग्रियों की बिक्री में उछाल आया है। खास कर ऑटो मोबाइल सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अब तक 2 और 4 पहिया वाहनों की 2 हजार से अधिक बुकिंग होगी। आने वाला समय में और भी इजाफा होना तय है।
दूसरी बार वालों में बड़ी वाहन की डिमांड: फस्ट टाइमर वालों में दो पहिया वाहन की डिमांड अधिक देखने को मिल रही है। ज्यादा लोगों के बीच दो पहिया वाहन का क्रेज है। वहीं पहले दो पहिया वाहन ले चुके लोग इस बार 4 पहिया वाहन लेने के फिराक में हैं। सभी कोई अपने-अपने स्तर से ऊपर की खरीदारी में जुटा है। इसे ध्यान में रखते ही बुकिंग किया जा रहा है। बातचीत के दौरान ग्राहक सुनील साहू ने कहा कि दो पहिया वाहन का आनंद पिछले 3 वर्षों से ले रहा हूं। सरकार ने जीएसटी में छूट दिया है, इसलिए इस बार चार पहिया वाहन लेने के फिराक में हूं। इस बीच एक युवक रितेश कुमार ने कहा कि पहली बार वाहन लेना है। पहले दो पहिया से ही शुरुआत करता हूं, आने वाले समय में देखा जाएगा। पिछले महीने राज्य में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी दर्ज: झारखंड में सितंबर माह ऑटो मोबाइल बाजार के ऐतिहासिक साबित हुआ था। झारखंड ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 45,453 वाहनों की बिक्री हुई थी। जो पिछले वर्ष के सितंबर माह की तुलना में 28.83 प्रतिशत अधिक है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में सर्वाधिक 32.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस श्रेणी में सितंबर 2025 में 34,790 इकाइयां बिकीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 26,272 इकाइयों की बिक्री हुई थी। तीन पहिया वाहनों की बिक्री में भी 32.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2,273 से बढ़कर 3,002 इकाइयों तक पहुंच गई। यात्री वाहनों की बिक्री 23.93 प्रतिशत बढ़कर 5,127 इकाई हो गई, जबकि 2024 में यह 4,173 इकाई थी। इसी तरह ट्रैक्टर की बिक्री 16.85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,290 इकाई तक पहुंची। जो पिछले साल 1,104 इकाई थी। जारी है बुकिंग का सिलसिला : गोविंद मेवाड़ रोयल इल्फील्ड के संचालक गोविंद मेवाड़ ने कहा कि वाहनों की बुकिंग का सिलसिला जारी है। इस महीने अभी तक कुल 82 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए स्टॉक बढ़ा दिया गया है। त्योहार से पूर्व तक हमारे यहां कम से कम 350 वाहनों की बिक्री का अनुमान है। इसे लेकर विशेष तैयारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




