बरकाकाना। निज प्रतिनिधि
रोटरी सामुदायिक संगठन बरकाकाना एवं रोटरी रामगढ़ सेंट्रल की ओर से संयुक्त रूप से नया घुटूवा स्थित शिशु ज्ञान निकेतन स्कूल के बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण शनिवार को किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल राजन गंडोत्रा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। इससे पूर्व आरसीसी पदाधिकारियों ने जिलापाल का भव्य स्वागत किया गया। आरसीसी अध्यक्ष विश्वजीत साह ने पिछले छः महीने में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। जिसमें कोरोना काल के लॉक डाउन के दौरान किए गए सामुदायिक किचन में सहयोग को जिलापाल ने काफी सराहा। मुख्य अतिथि श्री गंडोत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आरसीसी रोटरी का बुनियादी स्तंभ है, जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद की मदद करता है। अंत में बच्चों के बीच तिलकुट व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। मौके पर रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष विवेक अजमेरा, डॉ अनुप कुमार, रोटेरियन मुकेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, आरसीसी सचिव दिनेश यादव, मनोज कुमार, सुमीत सिंह, हरीश बेदिया, सुरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।