ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रामगढ़ में संपन्न लोगों को दिया गया राशनकार्ड

रामगढ़ में संपन्न लोगों को दिया गया राशनकार्ड

छोटकीडुंडी निवासी बालेश्वर महतो ने सीएम झारखंड सरकार को आवेदन देकर कहा कि संपन्न लोगों को राशनकार्ड दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुश्मनी के कारण लक्षित जन वितरण प्रणाली और मुखिया सहित बीडीओ मांडू...

रामगढ़ में संपन्न लोगों को दिया गया राशनकार्ड
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 13 Jun 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटकीडुंडी निवासी बालेश्वर महतो ने सीएम झारखंड सरकार को आवेदन देकर कहा कि संपन्न लोगों को राशनकार्ड दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुश्मनी के कारण लक्षित जन वितरण प्रणाली और मुखिया सहित बीडीओ मांडू ने राशनकार्ड बंद कर दिया है। जबकि पक्का मकान, चार चक्का वाहन, पांच एकड़ जमीन, ट्रेक्टर छह चक्का वाहन के मालिक पंचायत के मुखिया और डीलर के नाम से राशनकार्ड आवंटित है। इसके अलावा पंचायत के संपन्न लोगों का नाम लगातार दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लक्षित जन वितरण प्रणाली, बिरेंद्र प्रसाद, खुशबू महिला समिति और जन जागरण महिला समिति सहित अन्य डीलरों के यहां जांच करवायी जाए तो कई अमीरों के नाम दर्ज मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें