ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़भगवान राम के चरित्र जरूरी: चन्द्रप्रकाश

भगवान राम के चरित्र जरूरी: चन्द्रप्रकाश

चितरपुर में शनिवार को रामनवमी के अष्टमी का भव्य जुलूस निकाला गया। रामनवमी का जुलूस लहेरी मोहल्ला से शुरुआत किया गया। जुलूस मेन रोड होते हुए बस स्टैंड, जवाहर रोड, शिवालय रोड बाद काली चौक, रजरप्पा मोड़...

भगवान राम के चरित्र जरूरी: चन्द्रप्रकाश
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 25 Mar 2018 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

चितरपुर में शनिवार को रामनवमी के अष्टमी का भव्य जुलूस निकाला गया। रामनवमी का जुलूस लहेरी मोहल्ला से शुरुआत किया गया। जुलूस मेन रोड होते हुए बस स्टैंड, जवाहर रोड, शिवालय रोड बाद काली चौक, रजरप्पा मोड़ सहित पूरे चितरपुर के कई इलाकों से गुजरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी मौजूद थे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने भी जुलूस में पैदल यात्रा की। मौके पर मंत्री श्री चौधरी ने लोगों रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी ग्रामीण रामनवमी का त्योहार हमें भगवान राम के आदर्श अपनाने का सिख देता है। आपसी सौहार्द बनाए रखे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से मिलजुलकर धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। ग्रामीणों भगवा रंग का वस्त्र पहनकर जुलूस में भाग लिया। जुलूस में शामिल युवक भाला तलवार से लैस थे। उन्होंने चौक चौराहों पर अपना कला का प्रदर्शन कर आकर्षित किया। वहीं कई बच्चें-बच्चियों ने कोई राम बनकर तो कोई सीता बनकर दर्शकों को खूब आकर्षित किया। मौके अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव चंद्रिका प्रसाद वर्मा और कोषाध्यक्ष सुनील यादव के अलावे चन्द्रशेखर पटवा, महेश सिंह, अमृतलाल मुंडा, जनक साव, भीम राम, रोशनलाल, रविंद्र वर्मा, रविंद्र चौधरी, सागर प्रसाद, प्रयाग साव, मनोज साव, मुकेश यादव, बिट्टू कुमार, सुल्लू कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें