
जमीन रजिस्ट्री के नाम पर आठ लाख की ठगी
संक्षेप: - दो अधिवक्ताओं पर गबन और धमकी का आरोप, बार एसोसिएशन को भी दी गई जानकारी झारखंड, रामगढ़, शहर
रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ निवासी आशीष कुमार ने दो अधिवक्ताओं पर जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर करीब आठ लाख रुपए की ठगी और गबन का आरोप लगाया है। इस संबंध में अधिवक्ता अजय कुमार और पवन कुमार के खिलाफ उन्होंने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही मामले की जानकारी रामगढ़ बार एसोसिएशन को भी दी गई है। आशीष कुमार ने बताया कि उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए अजय और पवन को अलग-अलग समय पर लगभग आठ लाख रुपए दिए थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई गई और न ही रकम लौटाया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह रकम पूरी तरह से सुनियोजित साजिश के तहत दो अलग-अलग लोगों के मोबाइल नंबर से जुड़े फोन-पे खाते में ट्रांसफर कराई गई थी। जिससे यह स्पष्ट होता है कि गबन को योजना बनाकर अंजाम दिया गया। उन्होंने इसकी शिकायत थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है। आरोपी अधिवक्ता आवेदन को वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। आशीष ने बताया रविवार को जब वे अपनी पत्नी के साथ पतरातू बस्ती के शिव मंदिर गए थे। वहां अजय और पवन पहले से मौजूद थे। दोनों ने उन्हें घेरकर आवेदन वापस लेने की धमकी दी और ऐसा न करने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




