जिला में संवेदकों का हो रहा आर्थिक शोषण: पंकज
रामगढ़ जिला संवेदक संघ की बैठक में संवेदकों के शोषण, अलॉटमेंट में विलंब और कार्यस्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान करने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। संवेदकों ने कहा कि सरकार की नीतियों के...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला संवेदक संघ की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद मार्केट में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी और संचालन सचिव दयासागर प्रसाद ने किया। इस दौरान पूर्व निर्धारित विषय कार्य विभागों में संवेदकों का हो रहा भयादोहन, अलॉटमेंट में विलंब, शिलान्यास में विलंब, कार्यस्थल पर आसामाजिक तत्व की ओर से संवेदक को परेशान करने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। संवेदकों ने कहा कि जिला परिषद रामगढ़ में बिचौलिए हावी हो गए हैं। एक रुपए का काम 60 पैसे में करना पड़ रहा है। ऊपर से बालू ,गिट्टी ,पत्थर इत्यादि मुंह मांगे दाम पर खरीदने को सभी संवेदक विवश है। सरकार के ढीले ढाले नीति के कारण संवेदकों का आर्थिक शोषण लगातार बढ़ रहा है। मध्यम वर्ग के संवेदक ज्यादा परेशानी का सामना कर रहे हैं। जबकि संवेदक अपनी जीविकापार्जन के साथ कई लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। इसके तहत मुंशी, मिस्त्री, लेबर, सप्लायर, ट्रांसपोर्टर आदि को रोजगार दी जाती है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधि अथवा जनता संवेदकों को दूसरे नजर से देखती है। शोषण अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है। सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर समस्याओं की जानकारी दी जाएगी। वहां से समाधान नहीं होने पर सांसद और विधायक से मिलेंगे। समाधान नहीं होने पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार होगा। मौके पर जीतेंद्र कुमार पिंकू, सिद्धेश्वर महतो, अशोक कुमार, लालबिहारी महतो, मनोज सिन्हा, राहुल सिंह, संजय साव, राजकुमार महतो, मुकेश महतो, बबलू, विशेश्वर, केदार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।